अलीगढ़ में कॉफी मशीन फटने से बच्चे समेत 6 हुए घायल

Aligarh

इंडिया न्यूज, अलीगढ़ (Uttar Pradesh)। अलीगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, घास की मंडी इलाके में शुक्रवार को कॉफी मशीन फटने से दुकान संचालक, उसके 12 साल के भतीजे और 4 ग्राहकों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल हुए बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद अलीगढ़ के मेयर मोहम्मद फुरकान मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की।

मेयर मोहम्मद फुरकान ने प्रशासन से सभी घायलों को सही इलाज देने की अपील की है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कॉफी मशीन फटने के चलते दुर्घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है। सभी घायलों का उपचार जारी है। बता दें कि इस हादसे के बाद आस-पास के इलाके में अफरातफरी मच गई थी।

यह भी पढ़ें: Uttrakhand: सैलानियों के लिए RTPCR टेस्ट ज़रुरी? कोरोना को लेकर धामी सरकार की देखें योजना

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE