Monday, July 8, 2024
HomeLatest NewsAligarh University News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के खाने में निकले...

Aligarh University News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के खाने में निकले कीड़े, नाराज छात्रों ने वाइस चांसलर लॉज का किया घेराव….

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Aligarh University News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, वीसी लॉज के सामने छात्र कर रहे हैं हंगामा, हॉस्टल में खाने यानी चावल में कीड़ा निकलने पर छात्र कर रहे हैं हंगामा, खाना हाथों में लेकर छात्र पहुंचे वीसी लॉज, छात्रों के हंगामा को देखते हुए AMU सुरक्षा कर्मी और प्रॉक्टर मौके पर, छात्रों को समझा बुझा कर किया शांत, प्रॉक्टर ने कहा जांच कराई जा रही है, जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई, सिविल लाइन थाना इलाके के SS नॉर्थ हॉस्टल का मामला।

क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरा नाम राशिद सलीम है और मैं ss नॉर्थ हॉल का छात्र हूं, आज जुम्मे का दिन है, कुछ लड़के डाइनिंग में डाइनिंग कर रहे थे, इस दौरान एक लड़के ने नोटिस किया है कि खाने वाले चावल में कीड़ा निकला है, और गुलाब जामुन जब खाने जा रहे थे तो वह भी खराब निकला है, खाने से संबंधित कुछ ना कुछ हर रोज हम लोगों को देखने को मिलता है

हम लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, हम लोगों की डिमांड है कि यह आखिर कब तक चलेगा और इसका सॉल्यूशन क्या है, इसी सॉल्यूशन को ढूंढने के लिए हम लोग vc लॉज पर आए हुए हैं, आज हम लोग सोल्यूशन लेकर ही जाएंगे, अभी तुरंत की घटना है और लिखित में भी शिकायत हम देंगे, खाने की क्वालिटी की हम बात नहीं कर रहे बात हाइजीनिंग की हो रही है, पहली मांग हमारी यह खान की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, और दूसरा पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए, दोषी व्यक्ति पर एक्शन लिया जाए, आगे से दोबारा यह घटना नहीं होनी चाहिए।

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने बताया

जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर डॉक्टर वसीम अली खान ने बताया है कि ss नॉर्थ हाल के छात्रों ने खाने से संबंधित शिकायत दी है, उन्होंने दिखाया है कि खाने में कीड़े निकले हैं, इसी बात को लेकर लड़के आए थे, लड़कों की मांग थी कि खाने को ठीक किया जाए, खाने में गुलाब जामुन था और मटर चावल, इस बात को लेकर हम लोग जाएंगे लड़कों से बात करेंगे और प्रभाोष्ट से बात करेंगे, डाइनिंग हॉल की पूरी चीजों को देखेंगे, और इसको ठीक करने की कोशिश करेंगे, इस मामले में जांच कराई जा रही है, जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Also read: Meerut Crime: BSP के पूर्व सांसद के बेटे पर युवती ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, शिकायत करने पर पीड़िता को जान से मारने की…

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular