Sunday, July 7, 2024
HomeअपराधAlligrah News: नशे की हालत में एक व्यक्ती ने की अंधाधुन फायरिग,...

Alligrah News: नशे की हालत में एक व्यक्ती ने की अंधाधुन फायरिग, 5 लोग घंभीर रुप से घायल

- Advertisement -

UP News: यूपी के अलीगढ़ मे जनानत पर छूटे एक मुजरीम ने अंधाधुन फयरिंग की। इस दौरान 5 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना के अनुसार आरोपी भूरा का सोनपुर निवासी यशपाल से गुरुवार शाम को झगड़ा हो गया था। इस दौरान उसनें शराब के नशे में फायरिंग कर दी। जिसकी चपेट में 5 लोग हो गए। घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। घटना थाना टप्पल के सालपुर इलाके की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटा में एक विकलांग को भी गोली लगी है। जिसकी हालत गंभीर है और मेडिकल में भर्ती है।

5 लोग घंभीर रुप से घायल

आरोपी भूरा गुरुवार शाम नशे की हालत में था। इस दौरान उसकी यशपाल से किसी बात पर विवाद हो गया। वही नशे में ही भूरा ने फायरिंग कर दी। जिसकी चपेट में 5 लोग आ गए। घटना में राहुल नाम के विकलांग जो परिवार को मेला दिखा कर वापस लौट रहा था। जिसकी आंख में गोली लग गई और गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके साथ ही चार अन्य लोग भी फायर की चपेट में आ गए। घायल लोग को खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां राहुल की हालत बिगड़ने पर जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मौके पर पहुची पुलिस

घटना के बारे में क्षेत्र अधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि भूरा नाम का व्यक्ति नशे की हालत में ही यशपाल सिंह से विवाद हो गया। जिसके बाद भूरा ने फायर कर दिया घटना में 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस के अधिकारी और पीआरबी ने मौके पर मुआयना किया। वही गंभीर रूप से घायल को मेडिकल इलाज के लिए भेजा गया है। क्षेत्रधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि स्थिति सामान्य है और घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की 3 टीम रवाना हो चुकी है. विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़े:- Kanpur Fire News: कानपुर में बड़ा हादसा! बांसमंडी हमराज मार्केट में लगी भीषण आग, 5 कॉम्प्लेक्स जलकर तबाह, 10 अरब से ज्यादा का नुकसान

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular