Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशAn Old Man Murdered in a Land Dispute : भूमि विवाद में...

An Old Man Murdered in a Land Dispute : भूमि विवाद में वृद्ध की हत्या, गांव के ही 6 लोगों पर केस दर्ज

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, बाराबंकी।

An Old Man Murdered in a Land Dispute : खेत की रखवाली करने गए वृद्ध की भूमि विवाद में हत्या कर दी गई। सुबह शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगा गांव के ही छह लोगों को नामजद किया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुटी है। घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बबुरी गांव की है। गांव के रामविलास ने बताया कि उनके 7 भाइयों में संतराम (62) सबसे बड़े हैं।

भूमि पर अवैध कब्जे का मामला (An Old Man Murdered in a Land Dispute)

गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी भूमि पर मवेशी बांधकर अवैध कब्जे कर रखे थे। जिसको लेकर उन लोगों से विवाद के बाद पैमाइश की अर्जी दी गई थी। जिस पर विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी। उसका वृद्ध भाई गांव में ही एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गया था। उसके बाद वहीं से खेत की रखवाली करने चला गया। सुबह उसका शव खेत के पास पड़ा होने की सूचना मिली।

(An Old Man Murdered in a Land Dispute)

Also Read : Work in a Planned Manner for the Economy : अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ठीक से करें काम, सीएम योगी ने अफसरों को दिए आदेश

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular