Sunday, July 7, 2024
HomeCrime NewsAtiq Ahmed Case : अतीक अहमद केस में उसके नाबालिक बेटे की...

Atiq Ahmed Case : अतीक अहमद केस में उसके नाबालिक बेटे की इंट्री, खान सौलत हनीफ के बयान पर नाम आया सामने

- Advertisement -

India News (India News) Atiq Ahmed Case Abhishek Singh Lucknow: Atiq Ahmed Case उमेश पाल हत्याकांड की जांच आगे बढ़ने के साथ ही चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं।

सौलत हनीफ के फोन की जांच

बता दे, केस में अतीक अहमद के नाबालिग बेटों का भी नाम शामिल कर लिया गया है। विवेचना में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने केस डायरी में दोनों के नाम का उल्लेख किया है।

सूत्रों का कहना है कि केस में अतीक के नाबालिग बेटों की इंट्री पहली बार खान सौलत हनीफ के बयान व उसके फोन की जांच से हुई। खान सौलत ने पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान एक आईफोन बरामद कराया था।

फेसटाइम आईडी का हुआ इस्तेमाल

इंडिया न्यूज़ संवाददाता अभिषेक सिंह की खबर के मुताबिक इस आईफोन की जांच में कई फेसटाइम आईडी का पता चला था। जिनके जरिए जेल में रहते हुए भी अतीक व अशरफ शाइस्ता समेत परिवारीजनों व कुछ करीबी लोगों से बातचीत करते थे।

उमेश हत्याकांड की साजिश संबंधी बातचीत के लिए भी इन्हीं फेसटाइम आईडी का इस्तेमाल हुआ। खास बात यह थी कि इसमें से एक आईडी [email protected] अतीक के दो नाबालिग बेटों में से एक की थी।

उमेश पाल की हत्या पर मनाई ख़ुशी

पुलिस सूत्रों का दावा है कि उमेश पाल की हत्या की खबर टीवी में देखकर अतीक के एक नाबालिग बेटे ने खुशी भी मनाई थी।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर मामले की केस डायरी में दोनों का नाम शामिल कर लिया है।

फिलहाल विवेचना चल रही है और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

Also Read – यूपी में भीषण गर्मी से हाल बेहाल, वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर के अनुसार जानिए कैसे रखें अपना ख्याल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular