Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsAtiq Ahmed: आखिर कहां हैं माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे?...

Atiq Ahmed: आखिर कहां हैं माफिया अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे? सीजेएम कोर्ट में यूपी पुलिस को देना है जवाब

- Advertisement -

Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद (Atiq ahmed) के दो नाबालिग बेटों के लापता होने का रहस्य अभी भी बना हुआ है। उम्मीद थी कि इस रहस्य से शुक्रवार को भी पर्दा उठ जाएगा। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ। प्रयागराज (Prayagraj) की सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में इस मामले की सुनवाई हुई थी। जिसमें प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) को कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर ये बताना था कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे जिनका नाम एहजम और आबान है आखिर वो कहां हैं? लेकिन पुलिस अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल नहीं कर सकी। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस से एक बार फिर से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

20 मार्च को सीजेएम कोर्ट में एक बार फिर देना है पुलिस को जवाब

सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को स्पष्ट तौर पर ये बताने को कहा है कि आखिरकार अतीक अहमद के नाबालिग बेटों को किस जगह पर रखा गया है? इस मामले में पुलिस को अब अपनी रिपोर्ट 20 मार्च को सीजेएम कोर्ट में देनी है। यानी कुल मिलाकर  20 मार्च को फिर से इस मुद्दे पर सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सील बंद लिफाफे में पेश की गई यूपी पुलिस की रिपोर्ट को लौटा दिया था।

आखिर कहां पर रखा गया है अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे को?

पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि नाबालिग बेटों के पिता अतीक अहमद माफिया हैं। मां शाइस्ता परवीन फरार हैं ऐसे में परिवार की दुश्मनी से इनकार नहीं किया जा सकता। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ये नहीं बताया जा सकता कि आखिरकार उन्हें कहां पर रखा गया है। अब तक 6 बार हुई सुनवाई के बाद भी पुलिस ने कोर्ट को नहीं बताया कि आखिर अतीक अहमद के लापता बेटों को कहां पर रखा गया है।

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा है मामला

दरअसल उमेश पाल शूटआउट केस के बाद पुलिस ने एहजम और अबान को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने कहा था कि अतीक के दोनों बेटे 2 मार्च को अपने घर के पास कसारी मसारी में लावारिस हालत में उन्हें मिले थे। नाबालिग होने की वजह से दोनों को बाल संरक्षण गृह में रखा गया है। जिसके बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कोर्ट में एक अर्जी दी थी और कहा था कि पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है और उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं है।

शाइस्ता ने अपनी इस अर्जी में नाबालिग बेटों का पता लगाने की मांग की है।
SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular