Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsAzamgarh News : टैक्स बार एसोसिएशन के लोगों ने जीएसटी सहायक आयुक्त...

Azamgarh News : टैक्स बार एसोसिएशन के लोगों ने जीएसटी सहायक आयुक्त पर की कार्रवाई मांग, मनमानी करने का लगाया आरोप

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Azamgarh News आजमगढ़ : आजमगढ़ दी टैक्स बार एसोसिएशन आजमगढ़ इकाई की तरफ से कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपकर गंभीर आरोप लगाया।

  • पदाधिकारियों ने लगाया आरोप
  • ऑनलाइन पोर्टल पर की गई शिकायत

पदाधिकारियों ने लगाया आरोप

इस ज्ञापन में कहा गया कि जीएसटी खंड 3 के सहायक आयुक्त सुनील कुमार यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सहायक आयुक्त सुनील कुमार यादव जीएसटी के पंजीयन व अन्य कार्रवाई में अपनी मनमानी करते हैं, जिसके कारण व्यापारियों व अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऑनलाइन पोर्टल पर की गई शिकायत

आगे कहा गया कि वह विधि विरुद्ध कार्य भी करते हैं। इसकी शिकायत अधिकारियों से भी की गई थी और ऑनलाइन पोर्टल आईजीआरएस पर भी शिकायत को अपलोड किया गया था। इसके बाद संयुक्त आयुक्त ने मामले की जांच की थी।

लेकिन उन्होंने भी बार को बिना संज्ञान में लिए एक तरफा जांच कर रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी। इन्हीं सब गतिविधियों से क्षुब्ध होकर टैक्स बार एसोसिएशन की तरफ से डीएम को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। ताकि वह जांच करवा कर उचित कार्रवाई कर सकें इस मौके पर सभी पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।

also read – निकाय चुनाव में बजा बाबा का डंका, साड़ी के मंसूबों पर फिरा झाड़ू, जानिए पूरा समीकरण

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular