Friday, July 5, 2024
HomeअपराधBadaun News: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग,...

Badaun News: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई फायरिंग, तीन की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बदायूं(Badaun) जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग के कारण दोनों पक्षों  की ओर से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

खबर में खास:

  • खेत के मेड़ को लेकर थी पुरानी रंजिश
  • सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,घायलों को भेजा अस्पताल

खेत के मेड़ को लेकर थी पुरानी रंजिश

बता दें पूरा मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगता नगला का है जहां पर खेत के मेड़ को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और इस मामूली विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई। जिसमें सात लोगों को गोलियां लगीं मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष जब खेत में काम कर रहे थे तभी दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई कहासुनी होते-होते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर फायरिंग हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,घायलों को भेजा अस्पताल

सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष यादव हैं और प्रधानी से ही इन दोनों की आपसी रंजिश थी एक पक्ष वर्तमान प्रधान का है और दूसरा पक्ष पूर्व प्रधान का है वहीं चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है घायलों का जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करा दिया गया है वही मुकदमा दर्ज़ कर आगे की न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Agra News: स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी में अंतिम कील ठोकने आए हैं भविष्य में सपा का नाम नहीं बचेगा-सांसद साक्षी महाराज

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular