Sunday, July 7, 2024
HomeLatest NewsBanda News: अचानक हुआ मजदूरों-किसानों के खातों से पैसा गायब, पीड़ितों ने...

Banda News: अचानक हुआ मजदूरों-किसानों के खातों से पैसा गायब, पीड़ितों ने किया हंगामा

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में सैकड़ों मजदूरों और किसानों ने एक बैंक के बाहर धरना दिया। उनका आरोप है कि उनके खातों में जमा पैसे अचानक गायब हो गए हैं। बैंक मैनेजर ने कहा कि आरोप पूरी तरह से फर्जी हैं।

यह है पूरा मामला

यूपी के बांदा में ग्रामीणों, किसानों और मजदूरों ने एक बैंक में हंगामा किया। उनका कहना था कि हमारे खातों से मजदूरी, लोन के पैसे, किसान सम्मान निधि और पेंशन के पैसे अचानक गायब हो गए। बैंक कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर पैसे निकाल लिए हैं। यहां करीब 300 से 400 पीड़ित पहुंचे थे, जिन्होंने आरोप लगाया कि अफसरों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: Kanpur: अखिलेश यादव ने मेयर का वीडियो शेयर कर कसा तंज ‘हवाई दावों की हवा में उड़ती फाइल’

दरअसल, यह मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के गड़रिया गांव का है। यहां रहने वाले सैकड़ों मजदूरों और किसानों के गांव की बैंक में खाते हैं। सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे उनके खातों में आता है।

जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद से की लिखित शिकायत

ग्रामीणों का कहना है कि हमारे खाते में जमा पैसा अचानक गायब हो गया। उनके पैसे को धोखाधड़ी कर दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिया गया है। इसकी शिकायत उन्होंने बांदा में बैंक मैनेजर और अफसरों से की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने बैंक के बाहर धरना देकर पैसा दिलाने की मांग की।

जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद से लिखित शिकायत की, जिस पर मंत्री ने तत्काल डीएम, एसपी और बैंक के वरिष्ठ अफसरों को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।

रामकेश निषाद ने कहा ये

जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि आज गड़रिया गांव के निवासी और किसान आए थे। उन्होंने अपने गांव में बैंक खाते खुलवाए थे और अपनी मेहनत की कमाई जमा की थी। सभी ने शिकायत की है कि उनके खातों से धोखाधड़ी करके पैसे निकाले गए हैं और उनका ट्रांजेक्शन दूसरे खातों में किया गया है। इस मामले में मैंने तुरंत डीएम, एसपी और बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Greater Noida: दरोगा ने की टोलकर्मी की पिटाई, बैरियर खोलकर निकलवाईं गाड़ियां

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular