Friday, June 28, 2024
HomeKaam Ki Baatजल्द निपटा लें सभी काम, मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक,देखें...

जल्द निपटा लें सभी काम, मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक,देखें लिस्ट

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Bank Holiday News: कल फरवरी खत्म होने वाला है और मार्च महीने की शुरुआत हो जायेगा। यह महीना त्योहारों के नजरिया से बहुत खास होता है। मार्च महीने में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार मनाये जाते है। इसके साथ ही गुड फ्राइडे भी इसी महीने में आता है। यही बजह है कि इस महीने में 31 दिनों में से 14 दिन बैंक बंद रहते है।

दरअसल, त्योहारों की वजह से मार्च में बैंक 15 दिन बंद रहते है। वही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस साल मार्च में बैंक कुल 14 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें पांच रविवार की साप्ताहिक छुट्टी और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। वहीं, अलग-अलग जगहों पर सात दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 25 मार्च को होली के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, छुट्टियों के दिन आप बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।

ये रही लिस्ट

  • 01 मार्च चापचार कुट
  • 3 मार्च साप्ताहिक अवकाश
  • 8 मार्च महाशिवरात्रि
  • 9 मार्च दूसरा शनिवार
  • 10 मार्च, 17 मार्च,24 मार्च और 31 मार्च को रविवार
  • 22 मार्च बिहार दिवस
  • 23 मार्च महीने का चौथा शनिवार
  • 25 मार्च होली यानी दुल्हैंडी
  • 26 मार्च याओसैंग सेकंड-डे
  • 27 मार्च को होली के मौके पर बिहार के सभी बैंक बंद रहेंगे
  • 29 मार्च गुड फ्राइडे

Also Read:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular