Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशBarabanki News: दंगल देखने जा रहे बच्चों से भरी नाव सुमली नदी...

Barabanki News: दंगल देखने जा रहे बच्चों से भरी नाव सुमली नदी में पलटी, तीन की मौत

- Advertisement -

Barabanki News

इंडिया न्यूज, बाराबंकी (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां 12 बच्चों से भरी एक नाव सुमली नदी में पलट गई। नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो लड़के और एक लड़की है। गोताखोरों ने बच्चों को बाहर निकाला गया है। हालांकि अभी 4 लापता बताए जा रहे हैं। मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मझारी गांव के पास हुआ हादसा

यह हादसा मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के मझारी गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बच्चे नाव पर सवार होकर दंगल देखने जा रहे थे। नाव जब बीच नदी पहुंची तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से नाव गहरी नदी में पलट गई। नाव हादसे के बाद जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुनील भी मौके पर हैं। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं देर शाम जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे।

देखिए रेस्क्यू का LIVE वीडियो

यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव का बड़ा बयान, कहा- चापलूसों से घिरे हैं अखिलेश, मेरे साथ असली सपाई, मैनपुरी का चुनाव तकदीर बनाएगा

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular