होम / Chitrakoot News: सिपाही ने सरकारी राइफल से ली खुद की जान, पत्नी ने लगाई फाँसी, जानें पूरा मामला

Chitrakoot News: सिपाही ने सरकारी राइफल से ली खुद की जान, पत्नी ने लगाई फाँसी, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : April 23, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़),Chitrakoot News: सिपाही मयंक कुमार पटेल (जीआरपी) झाँसी में सर्विस में थे। आपसी विवाद के कारण मयंक की पत्नी ने फाँसी लगा लिया। जिससे हताश होकर मयंक ने खुद को सरकारी राइफल से गोली मार ली। यूपी के चित्रकूट में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ मयंक नाम के सिपाही ने खुदको गोली मार ली। गोली मारने से पहले ही एक और घटना हुई। इसमे उसकी पत्नी ने खुद को फाँसी लगा लिया। इससे आहत होकर मयंक ने यह कदम उठाया। पता चला है की पति-पत्नि के बिच आपसी विवाद चल रहा था। जिससे परेशान होकर इस दम्पति ने ऐसा कदम उठाया। इस घटना से पुरे परिवार में हलचल मच गई है।

आपसी विवाद ने ली दोनों की जान

सिपाही मयंक कुमार पटेल बिजनौर में हुए प्रथम चुनाव के लगी ड्यूटी से एक दिन पहले ही घर आया था। लेकिन घर में पत्नी के साथ हुए आपसी विवाद में, पत्नी ने देर रात फाँसी लगा ली। जिससे मयंक पर बुरा असर पड़ा,  घर वालो को बोलकर निकला था कि चुनावी ड्यूटी पर वापस जा रहा हूँ। रास्ते में ग्राम प्रधान के घर के पास पहुंचकर अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार दी।

ALSO READ: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट से हुआ खुलासा, जहर देने से हुई थी मौत?

मौके पर पहुंचे पुलिस

गोली की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग और मयंक का परिवार इक्कठा हुए पर मयंक मृत ज़मीन पर पड़ा था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एके सिंह ने बताया कि पत्नी के मौत से मयंक बहुत निराश था इसके कारण उसने यह कदम उठाया। आगे की कार्यवाही फील्ड यूनिट की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी। शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टर्म के लिए भेज दिया गया है।

ALSO READ: Kannauj Road Accident: कन्नौज में भीषण सड़क हादसा! बस-ट्रक के भिड़ने से 4 लोगों की मौत, 34 घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox