India News UP (इंडिया न्यूज़),UP: देश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। ऐसे में पुलिस तेजी से चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में यूपी के कानपुर में एक अकाउंटेंट के घर में दस लाख रुपये कीमत का शराब मिली है। उसके घर में पेटियों में 300 बोतल रखी हुई थी। कानपुर पुलिस ने इनपुर के आधार पर छापेमारी, जिसके बाद अकाउंटेट के घर पर इतनी भारी मात्रा में शराब मिली। अब पुलिस इतने भारी मात्रा में घर पर शराब रखने के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी अकाउंटेंट से पूछताछ कर रही है।
Also Read- Om Prakash Rajbhar की मां के निधन पर सीएम योगी ने शोक जताते हुए बोला
आपको बता दें कि इस वक्त चुनावी माहौल है। ऐसे समय में पुलिस तेजी और सख्त चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच मिली एक इनपुट के आधार पर पुलिस ने बीती रात कानपुर के मकड़ी खेड़ा इलाके में छापेमारी की और एक घर से 10 लाख रुपये की शराब बरामद की। पुलिस का कहना है कि यह शराब अखिलेश्वर नाम के अकाउंटेंट के घर में रखी गई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।
Also Read- Kashi Vishwanath मंदिर में पुजारी के वेशभूषा में पुलिसकर्मीयों की तैनाती पर भड़के अखिलेश