India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद बागपत जिला प्रशासन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान निवाड़ा चैक पोस्ट से एक गाड़ी से करीब डेढ़ करोड़ रूपये की नगदी बरामद की है। व गाड़ी मे मौजूद दो लोगो को भी हिरासत मे लिया है। जिससे बाद पुलिस व जिला प्रशासन मे ह्ड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस व इनकम टेक्स के अधिकारी पकड़े गए दोनो लोगो से पूछताछ कर रही है।
दरअसल आपको बता दे की 72 घंटे पहले पुरे देश मे लोकसभा चुनावों को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लागू हों गई है। चुनाव आयोग की नियमावली के अनुसार 50 हजार रूपये तक व्यक्ति अपने पास ले जा सकता है। लेकिन बीती देर रात जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने यूपी और हरियाणा को जोड़ने वाली निवाड़ा चैक पोस्ट से चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से दो लोगो के साथ करीब डेढ़ करोड़ रूपये की नगदी बरामद की है। पूछताछ मे पकड़े गए एक व्यक्ति ने अपना नाम अनिल कुमार दिल्ली शाहदरा का रहने वाला बताया है। जबकि दूसरा व्यक्ति अनिल कुमार का ड्राइवर है। पकड़ी गई नगदी के बाद जिला प्रशासन व पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें:- Mental Health: हंसना है मेंटल हेल्थ को ठीक करने के लिए रामबाण, जानिए कैसे
जिसके बाद जिला प्रशासन ने इनकम टेक्स के अधिकारियो को इस मामले की सुचना दी। पुलिस व इनकम टेक्स के अधिकारियो की पूछताछ मे अनिल कुमार ने बताया की उसने अपनी फैक्ट्री बेचीं है। जिसका ये भुगतान है। लेकिन अधिकारी अभी भी पूछताछ मे लगे हुए है की कही ये पैसा चुनाव के दौरान दुरूपयोग मे आने वाला तो नहीं है। अधिकारी काफ़ी बिन्दुओ पर जाँच पड़ताल कर रहे है। फिलहाल पकड़ी गई डेढ़ करोड़ रूपये की नगदी को सीज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- Budaun: बदायूं में 2 मासूमों को कुल्हाड़ी से काटा! UP Police ने कर दिया एनकाउंटर, जानिए पूरा मामला