Sunday, July 7, 2024
HomeCricket newsIND VS WI: वेस्टइंडीज में होने वाले वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे गेंदबाज...

IND VS WI: वेस्टइंडीज में होने वाले वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे गेंदबाज सिराज , रहाणे और अश्विन के साथ लौटे भारत

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज) IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज से पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम देने का फैसला कर लिया है। जिस वजह से सिराज को अपने देश भारत लोटना पड़ा।

मोहम्मद सिराज के टखने में हुई दर्द

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज गुरुवार से शुरू होने जा रही है। इस वर्ष होने वाले एशिया कप और विश्व कप को देखते हुए टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है की मोहम्मद सिराज के टखने में दर्द है। जिस वजह से बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। टीम ने वनडे सीरीज के लिए किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग नहीं की है।

वनडे सीरीज के लिए भारत की एक दिवसीय मैच की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

भारतीय टेस्ट टीम के साथियों के साथ भारत लौटे सिराज

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया था। उसके बाद टेस्ट टीम के खिलाड़ी भारत लौट आए हैं। उनमें अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, नवदीप सैनी के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी भारत लौट आए है।

शार्दुल ठाकुर पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अनुपस्थिति में भरतीय टीम की नजर शार्दुल ठाकुर टीकी हुई है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर पर तेज गेंदबादी की जिम्मेदारी होगी। शार्दुल ठाकुर 35 वनडे मैचों में 50 विकेट के साथ सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं अन्य तीन तेज गेंदबाज उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार ने कुल मिलाकर से 15 वनडे मैच खेले हैं। टीम इंडिया में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी हैं, जरूरत पड़ने पर तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।

Read More: पिता के शव को लेकर घर आ रही बेटियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एंबुलेंस में 4 लोगों की मौके पर ही मौत

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular