Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशCCTV in PCF godowns of Pratapgarh : प्रतापगढ़ के पीसीएफ गोदामों में...

CCTV in PCF godowns of Pratapgarh : प्रतापगढ़ के पीसीएफ गोदामों में सीसीटीवी, भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए पहल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, प्रयागराज:

CCTV in PCF godowns of Pratapgarh डीएपी और यूरिया का प्रतापगढ़ में गबन हुआ। इससे महकमे को काफी नुकसान हुआ था। अब भ्रष्टाचार के मामले में एमडी ने नई पहल की है। इसके चलते गोदामों में सीसीटीवी लगाए जाने की तैयारी चल रही है। वहीं एमडी ने विभाग को संसाधनों से समृद्ध करने का फैसला लिया है। हालांकि इसमें कुछ वक्त लगेगा। विभाग का यह दावा है कि बदलाव होना तय है।

पीसीएम के हैं तीन गोदाम CCTV in PCF godowns of Pratapgarh

पीसीएफ के पास तीन गोदाम हैं। इसमें प्रतापगढ़ सदर तहसील सदर के खजुरनी, बडपुर व जिला कार्यालय के पास यह गोदाम स्थित है। 12 नवंबर को खजोहरी गोदाम से साढ़े पांच करोड़ की डीएपी व 23.56 लाख की यूरिया का गबन हो गया था। गबन की घटना की जानकारी पर जिला प्रबंधक की तहरीर पर भंडार नायक संतोष कुमार पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

उस घटना के बाद से पीसीएफ के एमडी समेत अन्य अधिकारी सख्त हो गए हैं। एक ओर जहां दोषियों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं दूसरी ओर अब गोदामों पर सीसीटीवी कैमरा आदि लगाने की तैयारी चल रही है। गोदामों पर चौकीदारों की तैनाती के अलावा भी अन्य दिशा में काम हो रहा है।

READ ALSO: Oil Traders taking Advantage of Russia-Ukraine War : कानपुर डीएम ने छापेमारी के लिए बनाई सात टीमें  

Connect With Us : Twitter Facebook 

SHARE
Asheesh Shrivastava
Asheesh Shrivastava
I'm Asheesh Shrivastava, Staff reporter at INDIA NEWS
RELATED ARTICLES

Most Popular