Sunday, July 7, 2024
HomeCrime NewsChampawat News: लोहाघाट में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़कों में उतरी...

Champawat News: लोहाघाट में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सड़कों में उतरी जनता, नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Champawat News: लोहाघाट नगर में इन दिनों कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। लगातार युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, आए दिन वाहनों की चोरी, बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर पुलिस द्वारा लगाम ना लगाए जाने से लोहाघाट की जनता भड़क गई।

आए दिन लोगों के वाहनों की चोरी हो रही

सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा व व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय के नेतृत्व में नगर के व्यापारियों, युवा शक्ति कर्मचारी व विभिन्न संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने बीर कालू सिंह चौराहे से लेकर एसडीएम कार्यालय लोहाघाट तक पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। जिसमें नगर के सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों ने कहा शहर में आए दिन अराजक तत्वों का बोलाबाला बढ़ता जा रहा है। होटल में खुलेआम शराब बिक रही है। युवा स्मैक के नशे का शिकार हो रहे हैं, व आए दिन लोगों के वाहनों की चोरी हो रही है।

पुलिस प्रशासन इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकामयाब

बता दें, पुलिस प्रशासन इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकामयाब हो रहा है, जिस कारण लोगों में भय व्याप्त है। वहीं लोगों ने पुलिस और प्रशासन को 5 दिन का समय देते हुए चोरी हुए वाहनों की बरामदगी व अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की है। इसके साथ ही नगर में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करी है। लोगों ने कहा अगर 5 दिन में उनकी मांग नहीं मानी गई तो फिर एक बार जन आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। जिसमें क्षेत्र की मातृशक्ति भी सड़कों में उतरेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी।

नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

लोगों ने एसपी चंपावत से अराजक तत्वों व नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा चोरी हुए वाहनों की बरामदगी की मांग करी है। इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार विजय गोस्वामी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा तथा जल्द कार्यवाही की मांग करी। वहीं इस जन आंदोलन से पुलिस जागी है जल्द पुलिस घटनाओं का खुलासा कर सकती है।

Also Read:Uttarakhand: CM धामी ने की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात, विभिन्न परियोजनाओं को लेकर हुई विस्तार से चर्चा

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular