Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडChina Border: जोशीमठ-मलारी हाईवे पर चट्टान तोड़ने के लिए किया विस्फोट, मलबा...

China Border: जोशीमठ-मलारी हाईवे पर चट्टान तोड़ने के लिए किया विस्फोट, मलबा आने से वाहनों की आवाजाही ठप

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़) चमोली “China Border” :चमोली में शुक्रवार को काली मंदिर के समीप कार्यदायी संस्था ओसिस कंपनी की ओर से चट्टान को विस्फोट कर तोड़ा गया है।

मलबा हटाने का काम शुरु

चमोली में हाईवे चौड़ीकरण के दौरान शुक्रवार को कार्यदायी संस्था की ओर से चट्टान को विस्फोट कर तोड़ा गया। विस्फोट करने से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ सेना के वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है। जिसके बाद से बीआरओ की ओर से मलबा हटाने का काम शुरु कर दिया गया है। बीआरओ के अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही हाईवे को सुचारु करने की बात कही है।

ओसिस कंपनी की ओर से विस्फोट कर तोड़ा गया

बता दें, लंबे समय से चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाले नीती हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को काली मंदिर के समीप कार्यदायी संस्था ओसिस कंपनी की ओर से चट्टान को विस्फोट कर तोड़ा गया है। जहां मलबा हाईवे के धौली गंगा तक भर गया है। बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि मलबा निस्तारण का काम शुरु कर दिया गया है। जल्द ही हाईवे को सुचारु कर दिया जाएगा।

Also Read: Char Dham Yatra 2023: भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे धाम, 25 लाख के करीब पहुंचा पंजीकरण का आंकड़ा, इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular