Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsCM Yogi Adityanath: सीएम योगी का आज अयोध्या दौरा, राम मंदिर...

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का आज अयोध्या दौरा, राम मंदिर निर्माण का लेंगे जायजा

- Advertisement -

(CM Yogi’s visit to Ayodhya Today) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी लगभग 5 घंटे अयोध्या में ही रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी 10 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या धाम पहुंचेंगे।

खबर में खास:

  • राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का करेंगे दर्शन
  • विकास कार्यों की लेंगे समीक्षा बैठक

    राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का करेंगे दर्शन 

सीएम का हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा। जहां से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग द्वारा सबसे पहले हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे। यहां  पूजा-अर्चना के बाद राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का दर्शन करेंगे। उसके बाद सीएम योगी बन रहे राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम पथ, भक्ति पथ व जन्मभूमि पथ का भी निरीक्षण करेंगे।

विकास कार्यों की लेंगे समीक्षा बैठक

सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन समपार 111 व 112 का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम मणिराम छावनी में महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात करने जाएंगे। उसके बाद योगी अशर्फी भवन में राम भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। यहां पर वो 1:30 पर संतो व जनप्रतिनिधियों के साथ लंच करेंगे। लंच के बाद  2 बजकर 5 मिनट पर आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुरू होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक के बाद तय कार्यक्रम के अनुसार निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे और अंत में वे दर्शन नगर में सूर्यकुंड के सौंदर्यीकरण का भी निरीक्षण करेंगे। और शाम करीब 4 बजकर 40 मिनट पर राम कथा पार्क हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

RCB-W vs GG-W: सोफी डिवाइन की आंधी उड़ा गुजरात, RCB ने दर्ज की शानदार जीत 

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular