Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsPratapgarh News : प्रतापगढ़ दौरे पर बोले CM योगी - 'न सौ...

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ दौरे पर बोले CM योगी – ‘न सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा….’ , केंद्रीय मंत्री गडकरी की तारीफ में कहा कि

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Pratapgarh News प्रतापगढ़ : Pratapgarh News लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी प्रदेश में पार्टिया अपने अस्तर से कार्यक्रम कर रही है। इसी बीच आज सीएम योगी ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) का दौरा किया।

प्रतापगढ़ के बाईपास का हुआ शिलान्यास

सीएम योगी ने इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ से अयोध्या सुल्तानपुर को जोड़ते हुए इस 4 लेन राजमार्ग का उपहार मिलने जा रहा है। अगले वर्ष अयोध्या मे भव्य राममंदिर को जाने के लिए इसका लाभ मिलेगा।

प्रतापगढ़ के बाईपास का भी आज शिलान्यास होने जा रहा है। आगे कहा कि गडकरी जी ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए पिछले नौ वर्षो मे जो कार्य किये उनसे नए भारत की नई तस्वीर बनी है।

54 लाख लोगों को मिला पीएम आवास

सीएम ने कहा आज प्रतापगढ़ मे मेडिकल कॉलेज़ है। किसी ने कभी नही सोचा होगा कि यहां मेडिकल कॉलेज़ बनेगा। हमारी सरकार ने सर्वाधिक आवास देने का कार्य किया। आज प्रदेश के ग्रामीण शहरी क्षेत्रो मे 54 लाख पीएम आवास देने के कार्य हुए है।

जी 20 में विदेशी मेहमान भारत के सड़के देख हुए अभिभूत

मुखयमंत्री योगी ने आगे कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर गरीब कल्याण देश की सुरक्षा और वैश्विक मंच पर जो कार्य हुए उनसे भारत की छवि बदली है। जी 20 के देशो से विदेशी मेहमान वाराणसी आये है। उन्होंने वाराणसी एयरपोर्ट से फोर लेन सडके देखी तो वो अभिभूत हो गये।

दुनिया को आकर्षित कर रहा भारत

आज काशी से लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ सभी फोर लेन कनेक्टिविटी से जुड़ गये है। काशी की गंगा की निर्मलता को देखकर हमारे विदेशी मेहमान अभिभूत हो गये।

उनको अद्भुत नजारा देखने को मिला था। यही नया भारत है। आज भारत प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे दुनिया को आकर्षित कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री गडकरी के तारीफ में कहा कि

भारत के प्रत्येक नागरिक के मन मे विकास की आकांक्षाएं हैँ। इस भीषण गर्मी के बीच मे केंद्रीय मंत्री गडकरी जी विकास की नई धारा देने आये हैं।

आज उत्तरप्रदेश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे विकास और कानून व्यवस्था के मामले मे नजीर मिसाल बनी है। कानून व्यवस्था मे उन्ही के लिए दिक्क़त होती है । जिनके अनैतिक कार्यो को हमने रोक दिया, उन्ही को ज्यादा परेशानी है।

G-20 में 35 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त

कानून व्यवस्था अगर बेहतर न होती तो ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट मे हमको 35 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त न होते। आज डबल इंजन की सरकार निकाय चुनाव मे ट्रिपल इंजन के साथ मिलकर कार्य करने के लिए संकल्पित है।

Also Read –  माफिया अजीत शाही के अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, टॉप टेन की लिस्ट में शामिल माफिया

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular