Sunday, July 7, 2024
HomeWeather ReportDehradun Accident : बारिश के बाद अचानक तेज बहाव से नाले बहा...

Dehradun Accident : बारिश के बाद अचानक तेज बहाव से नाले बहा युवक, तलाश में जुटी पुलिस

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Dehradun Accident :  उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि बुधवार को कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

  • देहरादून के रायपुर में नाले बहा युवक
  • बारिश के बाद अचानक तेज बहाव की चपेट में आने से बहा युवक
  • घटना की जानकारी मिलने के बाद तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ
  • नाले में 32 वर्षीय युवक रोहित गोयल बहा
  • स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ युवक की तलाश में कर रही रेस्क्यू
  • 2 घंटे की बारिश के कारण बरसाती नदियों का बढ़ा जलस्तर
  • देहरादून में एक बार फिर वाटर लॉगिंग की समस्या, रिहायशी इलाकों में भरा बरसात का पानी
  • प्रदेश में अगले 48 घंटे तक सात जिलों भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
  • नदी नालों के आस पास रहने वालों के लिए जारी की गई चेतावनी
  • देहरादून समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी
  • पहाड़ों पर हो रही बारिश ने बढ़ाई निचले इलाकों की परेशानी
  • भारी बारिश के कारण बढ़ सकता है नदियों का जलस्तर, दिल्ली तक बढ़ी लोगो की टेंशन

कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक ने बताया कि आने वाले कुछ दिन पूरे राज्य  में तेज बारिश होने के आसार हैं। साथ ही साथ बारिश होने के कारण भूस्खलन होने से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं।

भूसखलन के कारण प्रदेश में 337 सड़के बंद

उत्तराखंड में दो प्रमुख हाईवे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोचर के पास कमेड़ा और चमोली में पांडुवाखाल से कर्णप्रयाग के बीच कालीमाटी के पास चट्टान खिसकने से ध्वस्त हो गया। दोनों प्रमुख मार्गों का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इसके अलावा प्रदेशभर में चार नेशनल हाईवे समेत 337 सड़कें बंद हैं।

Also Read: Dehradun News: धामी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्यधाम का मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular