Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडDengue: नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के दावों के बीच उत्तराखंड में...

Dengue: नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के दावों के बीच उत्तराखंड में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी, 600 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Dengue: उत्तराखंड में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के दावों के बीच डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में अब तक करीब 650 से ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किया जा चुके हैं। जिसमें दिन पर दिन तेजी देखी जा रही है। प्रदेश में सबसे ज्यादा डरने वाले राजधानी देहरादून से आ रहे हैं। जहां लगभग 430 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। देहरादून में नगर निगम राजधानी के सभी वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए बुधवार से एक बार फिर फॉगिंग अभियान चलाने जा रहा है।

ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में फॉगिंग की तैयारी

इस नए अभियान के लिए निगम ने इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों में डीजल और नगर निगम कर्मचारीयों की बाइक के लिए पेट्रोल में वृद्धि की है। जिससे ज्यादा से ज्यादा वार्डो को कवर किया जा सके।  मेयर सुनील उनियाल गम का कहना है कि पेट्रोल डीजल की मात्रा को बढ़ाने से नगर निगम कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में जाकर फॉगिंग कर सकते हैं। वही पिछली बार नगर निगम में डेंगू के लार्वा को करने के लिए राजधानी के सभी क्षेत्र में फागिंग और दवाई का छिड़काव किया था। बावजूद इसके अभी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर लोगों की शिकायत है कि उनके क्षेत्र में फॉगिंग और दवाई का छिड़काव नहीं हुआ।

पानी में लार्वा पर डेंगू के पनपने की संभावना

जबकि देहरादून में ही कई महत्वपूर्ण चौक ऐसे हैं जिनकी सफाई 15 अगस्त के बाद से नही हुई है। दिल में देहरादून का सबसे व्यस्ततम चौक लैंसडाउन चौकड़ी है। जहां 15 अगस्त के मौके पर चलाए गए फाउंटेन से जो पानी भरा था। वह अब तक साफ नहीं किया गया है। ऐसे में डेंगू का लारवा इस पानी में लार्वा पर पनपने की संभावना सबसे ज्यादा है। जिसको देखते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने लैंसडाउन चौक की सफाई जल्द करने के निर्देश दे दिए हैं।

ALSO READ: Akhilesh Yadav PM Candidate: इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता की मांग, कहा- अखिलेश यादव बनें पीएम पद के उम्मीदवार

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular