Sunday, May 19, 2024
HomeLatest Newsइसे हल्के में मत लेना... वाराणसी समेत देशभर के कई एयरपोर्ट को...

इसे हल्के में मत लेना… वाराणसी समेत देशभर के कई एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Varanasi: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक को एक मेल मिला है। जिसमें वाराणसी (Varanasi) समेत देश के 30 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल में धमकी दी गई है कि सभी एयरपोर्ट पर बम फिट कर दिए गए हैं, जो रिमोट का बटन दबाते ही फट जाएंगे।

एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

इसे लेकर वाराणसी (Varanasi) एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीआईएसएफ और पुलिस के साथ सुरक्षा अधिकारियों ने बैठक की और आसपास के गांवों में रूट मार्च किया। ग्रामीणों से बातचीत की गई और बाहर से आने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने को कहा गया।

ये भी पढ़ें:- पूर्व PM के पोते के सैंकड़ों अश्लील वीडियो!

बता दें कि मेल में लिखा है कि हमने सभी एयरपोर्ट पर बम फिट कर दिए हैं। जो रिमोट का बटन दबाते ही ब्लास्ट हो जाएगा। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये धमकी तीसरी धमकी

सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि यह धमकी भरा मेल एयरपोर्ट के ऑफिशियल मेल अकाउंट पर मिला है। ये धमकी तीसरी धमकी है, हालांकि ये किसी सिरफिरे का काम भी हो सकता है। इस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें:- Lucknow News: Reel की दीवानगी ने ली मौत! बहनों के साथ नदी किनारे लड़की बना रही थी वीडियो

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular