Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशGorakhpur: घने कोहरे के कारण गोरखपुर में दर्जन भर गाड़ियां आपस में...

Gorakhpur: घने कोहरे के कारण गोरखपुर में दर्जन भर गाड़ियां आपस में टकराईं, 6 लोग घायल

- Advertisement -

Gorakhpur

इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है। गोरखपुर में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ।

अनियंत्रित होकर वाहन पलटे
कुहरे के कारण लो विजिबिलिटी की वजह से एक के बाद एक वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जबकि आपस में वाहनों के टकराने से बस समेत एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें दो अनियंत्रित होकर वाहन पलट गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा से तेंदुआ टोल प्लाजा के बीच का है।

एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर कई गाड़ियां टकरा गई। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। जिसके कारण एक के बाद एक आपस में करीब दर्जन भर वाहन टकराए हैं। फिलहाल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन के जरिए हटाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गढ़वा से रेनुकूट जा रही मालगाड़ी के इंजन और वैगन पटरी से उतरे, बड़ा हादसा होते- होते बचा

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular