Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsEID SPECIAL : श्रीनगर में हजारों नामजियों ने मनाई रमजान, भाईचारे का...

EID SPECIAL : श्रीनगर में हजारों नामजियों ने मनाई रमजान, भाईचारे का दिया संदेश, बोले – देश में फूट डालने की हो रही कोशिश लेकिन हम ………..

- Advertisement -

INDIA news (इंडिया न्यूज़), पौड़ी गढ़वाल : आज देशभर में ईद उल फितर (EID UL FITR) यानी रमजान (Ramadan) का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है।

उत्तराखण्ड़ (Uttarakhand) के श्रीनगर गढ़वाल (Srinagar Garhwal) में भी मुस्लिम समुदाय में ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया। यहॉ हजारों की संख्या में मुस्लिमों ने ईदगाह में एकत्र होकर सुबह की नमाज अदा की।

देश में फूट डालने की हो रही कोशिश – मुस्लिम समुदाय के लोग

इसके बाद गले लगकर सभी को ईद की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि वें कामना करते हैं कि देश में हिन्दु-मुस्लिम भाई चारा बना रहे।

कहा कि राजनीतिक इच्छा पूरी करने के लिए देश व प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम को लेकर फूट डालने की बहुत कोशिश की जा रही है, लेकिन यही कामना करते हैं कि देश में अमन कायम रहे।

सभी आपस में मोहब्बत भाईचारे के साथ रहे। इस दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जगह जगह पुलिस के जवानों की भी तैनात की गई है।

ALSO READ – छप्पर गिरने से मां और उसके दो मासूम बच्चों की मौत, ईद मनाने मायके आई थी महिला

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular