Monday, July 8, 2024
HomeHealth TipsExcessive Sweating: क्या आपको भी आता है जरूरत से ज्यादा पसीना? तो...

Excessive Sweating: क्या आपको भी आता है जरूरत से ज्यादा पसीना? तो हो जाएं सतर्क, हो सकती है बड़ी बीमारी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Excessive Sweating: जैसा कि आप सब जानते है कि हमारी बॉडी कई तत्वों से मिलकर बनी होता है। हमारी बॉडी में बहुत सारी क्रियाएं एक साथ होती रहती हैं, उनमें से एक क्रिया है बॉडी को पसीना आना। बॉडी से पसीना आना एक स्वस्थ शरीर का संकेत को दर्शता है। अक्सर हमें पसीना किसी भी काम पर मेहनत करने के बाद आता है, लेकिन कुछ लोगों को बिना कुछ काम करे ही काफी पसीना आता है। लेकिन ज्यादा पसीना आना भी हमारी सेहत के लिए हानिकारक होता है। इस बीमारी को हाइपरहाइड्रोसिस कहा जाता है।

ज्यादा पसीना मतलब बीमारियों को न्योता

आपको बता दें कि बॉडी में जरूरत से ज्यादा पसीना आने के कई कारण हो सकते है। इससे कई तहर की बीमारियां भी हो सकती हैं, जैसे दिल के वॉल्व में सूजन, हड्डियों से जुड़े इंफेक्शन और एचआईवी इंफेक्शन हो सकता है। ज्यादा पसीना आना भी दिल से सम्भंधित बीमारियो का संकेत हो सकता है और कई बार तनाव भी पसीना आने का कारण हो सकता है।

कैसे बचे?

पसीने को रोकने के लिए आप काफी सारे उपाय का कर अपना सकते है।

1.आप अपनी डाइट में नमक और अल्कोहोल का सेवन कम कर दें।

2.यदि प्रेगनेंसी के दौरान आपको ज्यादा पसीना आता है, तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

3.अपनी डाइट पौष्टिक खाने को में शामिल करें, जिनमें विटामिन की भरपूर मात्रा हो।

4.आपका खूब पानी पिना सबसे बेस्ट तरीका साबित हो सकता है, इससे पसीने की दुर्गंध से बचा जा सकता है।

5.पसीना आने पर कॉटन के कपड़े पहनना प्रेफर करे।

6.नींबू पानी पिएं, अगर नींबू पानी से प्रॉब्लम है तो ग्रीन टी का सेवन करें और ज्यादा स्ट्रेस न लें।

ये भी पढ़ें:- Up Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने साधा सपा पर निशाना, कहा- रामभक्तो का खून बहाने वालों को..

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular