Monday, July 8, 2024
HomeBreaking NewsGonda Crime News : पुलिस कस्टडी में टॉयलेट कलीनर पीने से अधिवक्ता...

Gonda Crime News : पुलिस कस्टडी में टॉयलेट कलीनर पीने से अधिवक्ता की हुई मौत, एक दारोगा और दो सिपाही निलंबित

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Gonda Crime News : गोंडा के पुलिस कस्टडी में टॉयलेट कलीनर पीने से अधिवक्ता की मौत हो गयी। जिसके बाद एक दारोगा और दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

  • क्या है पूरा मामला
  • एक्शन में आया एसपी

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला गोंडा शहर कोतवाली क्षेत्र की है। जहा पुलिस कस्टडी में बंद अधिवक्ता जिसका नाम आरोपी राजकुमार लाल श्रीवास्तव था। उसने 12 मई को टॉयलेट कलीनर पिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी। इलाज के दौरान आज आरोपी अधिवक्ता की मौत हो गयी।

बता दे , अधिवक्ता को जमीन फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने अरेस्ट किया था। टॉयलेट कलीनर पीने पर इलाज के लिए लखनऊ रेफर हुआ था। आरोपी की हालत में सुधरने पर जेल भेजा गया था। दोबारा आरोपी की हालत बिगड़ने पर जिला 14 मई को जिला असप्ताल लाया गया। इलाज के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गयी।

एक्शन में आया एसपी

जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। वकील के मौत की सूचना मिलने पर अधिवक्ता संगठनों में आक्रोश देखने को मिला। इस घटना के बाद एसपी एक्शन में आए और उन्होंने कस्टडी में तैनात 1 दारोगा और 2 सिपाही को निलंबित कर दिया।

also read – 18 सालों से सिर्फ कोल्ड ड्रिंक पीकर जिंदा है शख्स, दावे से हैरान लोग

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular