Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशGorakhpur News: हर घर तिरंगा पहुंचायेगा डाक विभाग, 5 लाख झंडे का...

Gorakhpur News: हर घर तिरंगा पहुंचायेगा डाक विभाग, 5 लाख झंडे का टारगेट….

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Gorakhpur News: हर घर तिरंगा पहुचायेगा डाक विभाग, 5 लाख झंडे का टारगेट, गोरखपुर के डाक विभाग ने शुरू की पहल, 25 रूपये में घर बैठे मंगवा सकते है तिरंगा. डाक विभाग घर बैठे पहुचायेगा तिरंगा, जी हां गोरखपुर में इस बार डाक विभाग न केवल गोरखपुर बल्कि अपने रेंज गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़ के साथ बहराइच बलरामपुर गोंडा सहित तमाम जिलों में भेज रहा झंडा, देखिये डाक विभाग का हर घर तिरंगा अभियान|

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए डाक विभाग 25 रुपए में तिरंगों की बिक्री शुर कर चुका है, यह तिरंगा 20 इंच गुणा 30 इंच साइज का होगा, बाजार में इस प्रकार के कपड़े के तिरंगे की कीमत 100 रुपए के करीब है, बीकानेर जिले में 328 डाक घरों में तिरंगे झंडे की बिक्री की जाएगी, लास्ट ईयर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के डाक घरों में 15 लाख तिरंगे झंडे की बिक्री का लक्ष्य रखा गया था, इस बार भी 15 लाख का लक्ष्य प्रदेश को मिला है, जिसमें डाक विभाग गोरखपुर को 5 लाख से ज्यादा झंडे का टारगेट मिला है|

घर बैठे मिल सकेगा तिरंगा

डाक विभाग तिरंगे को घर बैठे भी उपलब्ध करवाएगा, ताकि डाकिए के माध्यम से तिरंगा झंडा खरीदा जा सके, डाक विभाग के ई पोर्टल पर आर्डर कर एक आदमी पांच तिरंगा मंगा सकता है, विभाग शिपिंग फ्री तिरंगा उसके घर पहुंचाएगा, पिछले साल देश में 1.30 करोड़ से अधिक तिरंगे डाक घरों के माध्यम से बेचे गए थे, इसमें 19.50 लाख तिरंगों की बिक्री के साथ दिल्ली अव्वल रहा था, उत्तर प्रदेश 12.97 लाख तिरंगे की बिक्री के साथ दूसरे और 12.65 लाख तिरंगे, की बिक्री के साथ राजस्थान तीसरे नंबर पर रहा था, तिरंगा झंडा केंद्र सरकार वस्त्र मंत्रालय से तैयार करवा रही है

इसकी आपूर्ति देश के 1.54 लाख डाकघरों के जरिए जनता में की जाएगी, इस बार गोरखपुर मंडल में 5,21 लाख झंडा बेचने का टारगेट है, ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को उनके घर तक डाकिया तिरंगा पहुंचाएगा। ऑनलाइन बुकिंग के अलावा लोग अपने नजदीकी डाकघर से भी झंडे की खरीदारी कर सकते हैं, इसके अलावा डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा (www.epostoffice.gov.in) के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदा जा सकेगा। गोरखपुर के 2 हेड ऑफिस, 76 सब पोस्ट ऑफिस, 541 ब्रांच ऑफिस पर तिरंगा बेचने की व्यवस्था की गई है, इस बार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पोस्टल डिपार्टमेंट तिरंगा सभी पोस्ट आफिसेज से बेचेगा।

तिरंगें की कीमत 

ऑनलाइन तिरंगा मंगाने पर एक तिरंगा के लिए आपको 25 रुपए चुकाने होंगे, वहीं, ऑनलाइन तिरंगा खरीदने के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी, ऑनलाइन बुकिंग कराने पर डाकिया चिट्ठी की तरह तिरंगे की भी डिलीवरी आपके घर कर देगा, तिरंगे को लेकर पोस्ट आफिस पहुचे हमारे इंडिया न्यूज़ संवाददाता सुशील कुमार ने इसका ग्राउंड से जायजा लिया और डाक कर्मियों द्वारा झंडे का बंडल बनाते और उन्हें अलग अलग जगह भेजते हूए देखा।

5 लाख तिरंगों का टारगेट

गोरखपुर में डाक विभाग को तकरीबन 5 लाख सुपर के टारगेट दिए गए है, जिनमे आजमगढ़ बस्ती देवरिया बहराइच गोंडा बलरामपुर के लिए भी झंडे भेजे जा रहे है, आंकड़ो की बात करे तो बहराइच के लिए 4 हजार झंडे, गोंडा बलरामपुर के लिए 20 हजार झंडे, देवरिया के लिए 12 हजार झंडे और आजमगढ़ के लिए 18 हजार झंडे भेजे जा रहे है| इन झंडे के पहुंचते ही वहां पर उसे घर घर तिरंगा पहुंचने का अभियान शुरू कर दिया जाएगा, डाक विभाग और सरकार की इस पहल को लेकर आम जनता काफी खुश है, और इसकी सराहना भी कर कह रही है, कि देश के लिए इस तरह की पहल काबिले तारीफ़ है, और ये अच्छी पहल है, हम लोग इसकी सराहना करते है|

इस बार सरकार के निर्देश के बाद हर घर झंडे पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया। गोरखपुर में मिले 5 लाख के टारगेट को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा, और डाक विभाग की माने तो हम इससे भी ज्यादा के  झंडे घर घर तक पहुंचने में कामयाब होंगे और सरकार की मंशा को पूरा करेंगे

Also Read: National Handloom Day: विश्व में छाए उत्तराखंड के हथकरघा उत्पाद, पीएम मोदी भी कर चुके है तारीफ

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular