Sunday, July 7, 2024
HomeCrime NewsHaldwani News: पुलिस ने बरामद किए लाखों के मोबाइल, अपना खोया मोबाइल...

Haldwani News: पुलिस ने बरामद किए लाखों के मोबाइल, अपना खोया मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान

- Advertisement -

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), हल्द्वानी : एसएसपी(SSP) नैनीताल के मुताबिक सन् 2016 में मोबाइल ऐप का गठन हुआ था, तब से लेकर आज तक 5262 मोबाइल रिकवर किए जा चुके हैं।

खबर में खास:-

  • पुलिस मोबाइल रिकवरी सेल को बड़ी सफलता
  • मोबाईलों की क़ीमत लगभग 45 लाख
  • देश के अलग-अलग राज्यों से रिकवर हुए हैं मोबाइल

328 मोबाइल को पुलिस ने रिकवर किया

हल्द्वानी पुलिस के हाथ बड़ी सफलती लगी है। बता दें, लंबे समय से खोये हुए मोबाइलों को हल्द्वानी पुलिस ने खोज निकाला है। जिसमे की 43 लाख कीमत के करीब 328 मोबाइल को पुलिस ने रिकवर किया है। इसके साथ ही सभी मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के हैं। बता दें, अपना खोया मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

सन् 2016 में मोबाइल ऐप का गठन हुआ

एसएसपी(SSP) नैनीताल के मुताबिक कुल 43,31,000 लाख के मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं। जिन्हें यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्य से बरामद किया गया है।एसएसपी(SSP) नैनीताल के मुताबिक सन् 2016 में मोबाइल ऐप का गठन हुआ था, तब से लेकर आज तक 5262 मोबाइल रिकवर किए जा चुके हैं, साल 2022 में कुल 1500 मोबाइल अब तक रिकवर किए जा चुके हैं जिनकी अनुमानित कीमत 2. 5 करोड़ रुपए के आसपास है।

Also Read: Roorkee News: गंगनहर में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को बाहर निकाला

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular