Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशHapur: 40 बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में पलटी, 20 घायल,...

Hapur: 40 बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में पलटी, 20 घायल, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

- Advertisement -

Hapur

इंडिया न्यूज, हापुड़ (Uttar Pradesh)। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबूगढ़ से बागड़पुर जा रही जीडीपी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खेतों में पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 छात्र सवार थे जिनमें से 20 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लिया। वहीं परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल पर खस्ताहाल बस संचालित करने का आरोप लगाया।

अचानक ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
सोमवार सुबह 40 छात्रों से भरी जीडीपी स्कूल की बस बाबूगढ़ से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह नए फ्लाईओवर के पास बागड़पुर रास्ते पर पहुंची तो चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस खेतों में पलट गई। इस दौरान बच्चों में चीख-पुकार मच गई। करीब 20 से अधिक छात्र इस दौरान मामूली रूप से घायल हो गए।

सभी को उपचार के लिए भेजा गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसने वाहन को सीधा कराकर कब्जे में लिया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई जो स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें: श्रीबांके बिहारी का 500 किलो दूध दही से अभिषेक, 2 लाख की पोशाक करेंगे धारण

यह भी पढ़ें: खेत में काम कर रहे किसान को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार-पिकअप में भीषण टक्कर, लगन चढ़ाकर दिल्ली लौट रहे 2 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: आजम खान ने किसे कहा भेड़िया? बोले- इंतजार है कि किस दिन मुझे देश से निकाला जाएगा

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular