Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच से वाराणसी के लिए चली इंटरसिटी एक्सप्रेस, लोगों ने किया खुशी...

बहराइच से वाराणसी के लिए चली इंटरसिटी एक्सप्रेस, लोगों ने किया खुशी का इजहार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, बहराइच (Uttar Pradesh)। लंबे समय से लोगों की मांग थी कि वाराणस और बहराइच के बीच इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए। यह मांग आज पूरी हो गई। वाराणसी के लिए दौड़ने वाली इंटरसिटी ट्रेन का इंतजार आखिरकार आज समाप्त हो गया। सोमवार को बहराइच सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के संचालन को लेकर जिलेवासियों में हर्ष है। इसके पहले लोग यात्रा करने के लिए टिकट कराने के लिए बेताब दिखे। लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार करते हुए ट्रेन को रवाना किया।

लंबे समय से चल रही थी ट्रेन चलाने की मांग

बहराइच से वाराणसी के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने रेलमंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर ट्रेन चलाने की मांग की। सांसद की पहल के बाद ट्रेन का संचालन 22 अगस्त से शुरू हो गया। सोमवार की सुबह सांसद अक्षयवरलाल गोंड ने जिले के अन्य विधायकों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान सीनियर डीईएन मानशी मित्तल, एरिया मैनेजर गोंडा मनीष कुमार के अलावा जिले के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत आज, पुलिस ने नहीं दी आंदोलन की इजाजत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular