Sunday, July 7, 2024
HomeKaam Ki BaatJaunpur: स्वरोजगार पर सरकार के योजनाओं की लगी प्रदर्शनी, पोस्टर के माध्यम...

Jaunpur: स्वरोजगार पर सरकार के योजनाओं की लगी प्रदर्शनी, पोस्टर के माध्यम से मिलेगी जानकारी

- Advertisement -

(Exhibition of government’s schemes on self-employment): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिला के कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।

जिसमे ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने फीता काटकर किया।

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी है।

उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग प्रदर्शनी में आए और विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त करें।

पोस्टर के माध्यम से होगा प्रचार

इस प्रदर्शनी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों आदि का प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है।

इन योजनाओं पर होगा विशेष ध्यान

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से ‘खुशहाल किसान उत्तर प्रदेश की पहचान” नारे के साथ सरकार किसानों के साथ खड़ी रहेगी। सरकार, गौवंश की सुरक्षा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के द्वारा युवाओं के सपने को साकार करेगी।

इसके साथ ही स्वरोजगार से नई उड़ान, स्वनिधि से सम्मान, बेटिया है देश की शान, के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित व्यक्ति के जीवन के समग्र आयामों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन कराते हुए जानकारी प्रदान की गई।

also read-  दो नाबालिग लड़कियों से 6 लड़कों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular