India News (इंडिया न्यूज़), Bank Holiday News: कल फरवरी खत्म होने वाला है और मार्च महीने की शुरुआत हो जायेगा। यह महीना त्योहारों के नजरिया से बहुत खास होता है। मार्च महीने में महाशिवरात्रि और होली जैसे बड़े त्योहार मनाये जाते है। इसके साथ ही गुड फ्राइडे भी इसी महीने में आता है। यही बजह है कि इस महीने में 31 दिनों में से 14 दिन बैंक बंद रहते है।
दरअसल, त्योहारों की वजह से मार्च में बैंक 15 दिन बंद रहते है। वही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस साल मार्च में बैंक कुल 14 दिन बंद रहने वाले हैं। इसमें पांच रविवार की साप्ताहिक छुट्टी और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। वहीं, अलग-अलग जगहों पर सात दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 25 मार्च को होली के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि, छुट्टियों के दिन आप बैंकों की ऑनलाइन सेवाओं, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
Also Read: