Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशKanpur: CM से मुलाकात करेंगे यूपी बार काउंसिल के पदाधिकारी, अधिवक्ताओ की...

Kanpur: CM से मुलाकात करेंगे यूपी बार काउंसिल के पदाधिकारी, अधिवक्ताओ की सुरक्षा की करेंगे मांग

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Kanpur:  एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री ने सोमवार को बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया की जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। यूपी बार काउन्सिल के पदाधिकारी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियो पर कार्यवाही और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग करेंगे।

पुलिसकर्मियो पर कार्यवाही और अधिवक्ताओं की सुरक्षा

हापुड़ में अधिवक्ताओ पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कानपुर बार व लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ता विगत कई दिनों से न्यायिक कार्य से विरत है। धरना प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद भी उनका आक्रोश थम नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश बार काउन्सिल के आवाहन के बाद पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने सुरक्षा की मांग और दोषी पुलिसकर्मियो पर कार्यवाही को लेकर हड़ताल कर दी थी। अधिवक्ताओं की हड़ताल अभी भी जारी है, जिसको लेकर अब यूपी बार काउन्सिल के पदाधिकारी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलकर दोषी पुलिसकर्मियो पर कार्यवाही और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग करेंगे।

अध्यक्ष और महामंत्री ने सोमवार को बैठक की

कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री ने सोमवार को बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया की जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। बार एसोसिएशन के महामंत्री और अध्यक्ष ने हापुड़ घटना की निंदा करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई जल्द ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू होगा, जिससे अधिवक्ता अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा|

Also Read:yogiGorakhpur: नगर निगम के ठेकदार ने लगाया कमीशनखोरी का आरोप, लिस्ट किया जारी, पार्षद अधिकारियो पर गंभीर आरोप 

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular