Friday, July 5, 2024
HomeKaam Ki Baatकेदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे, श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ...

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे, श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम में हैलीपेड से बर्फ हटाने का कार्य शुरू

- Advertisement -

(The doors of Kedarnath Dham will open on April 25) 25 अप्रैल 2023 को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

खबर में खास:-

  • 25 अप्रैल 2023 को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेगें
  • श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो
  • 50 मजदूरों को कार्य पर लगा कर

मजदूरों को कार्य पर लगा दिया 

अपर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ धाम में की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को समय बद्धता के साथ करने के उद्देश्य से 50 मजदूरों को कार्य पर लगा कर बर्फ हटाने के काम को तेजी से किया जा रहा है।

बर्फ हटाने का काम तेजी के साथ शुरू किया गया

केदारनाथ धाम में पोकलैंड मशीन के द्वारा 5 ऑपरेटर भेजकर बर्फ हटाने का काम तेजी के साथ शुरू कर कर दिया हैं। सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज धनंजय पाठक ने कहा कि सोनप्रयाग पार्किंग एवं गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव और यात्रा मार्ग पड़ाव सीतापुर पार्किंग में सुलभ शौचालयों के निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है।

read also: Uttarakhand News: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल पहुंचे सितारगंज, केंद्र सरकार की योजनाओं का किया समर्थन

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular