Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडKedarnath Yatra:  मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा पर...

Kedarnath Yatra:  मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा पर लगी 15 मई तक की रोक, अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके है दर्शन

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Kedarnath Yatra (केदारनाथ यात्रा): प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा के बीच केदारनाथ धाम(Kedarnath) में पड़ रही भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा के पंजीकरण 15 मई तक के लिए रोक दी गई है। निदेशक पर्यटन ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसी के चलतें 15 मई तक यात्रा पर रोक रहेगी लेकिन जो यात्री पहलें पंजीकरण करवा चुके हैं वे यात्रा कर सकेंगे। बतातें चले कि चारधाम यात्रा में अब तक 5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके है।

अब तक बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आए 1.75 लाख श्रद्धालु

इस बार चारधाम यात्रा के लिए अब तक 5 लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुको है। वही इसमें सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए अब तक 1.75 लाख श्रद्धालु आ चुको है। पर्यटन विभाग कि मानें तो अब तक  चारोधाम की यात्रा के लिए 5 लाख 52 हजार 286 श्रद्धालु आ चुके है। इसमें केदारनाथ धाम में 1.75 लाख, गंगोत्री में 1.13 लाख, बदरीनाथ में 1,18,116 व यमुनोत्री में अब तक 1 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- Guldar: 8 साल की बच्ची ने दिखाई हिम्मत, गुलदार से बचाई 3 छोटें भाई बहनों की जान, पढ़ें खबर

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular