Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडKedarnath Yatra: मौसम के खुलते ही केदारनाथ में हेलीपैड सेवा शुरू, दर्शन...

Kedarnath Yatra: मौसम के खुलते ही केदारनाथ में हेलीपैड सेवा शुरू, दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

- Advertisement -

India News (इंड़िया न्यूज़), Kedarnath (केदारनाथ): पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी केदारनाथ (Kedarnath) में आज जा के बन्द हुई है। जिसके बाद ही धाम की यात्रा फिर एक बार शुरू हो गई है। केदारनाथ में दर्शन के लिए यात्रियों को फिर भेजा जा रहा है। इसी के साथ ही कई दिनों से बन्द हेली सेवाओ को एक बार फइर शुरू के दिया गया है।

साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि सभी यात्री मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा के लिए आए, केदरानथ का मौसम पल पल बदलता है। साथ ही स्थिति खराब होने पर श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

भारी बर्फबारी व बारिश के कारण रोकी गई थी यात्रा

भारी बर्फबारी व बरिश के कारण केदरनाथ यात्रा रेकी दी गई थी। पुलिस व प्रशासन ने गौरीकुंड, सोनप्रयाग से किसी भी यात्री को आगें नहीं जानें दिया। कल शाम के 5 बजे से मौसम में सुधार देखनें को मिला है। जिसें देखते हुए आज सुबह के 11 बजें से यात्रा फिर शुरू कर दी गई है।

यात्रियों की सुरक्षा ध्यान में रखकर यात्रा का संचालन- पुलिस

पुलिस ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्दे नजर ही यात्रा का संचालन किया जाएगा। सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा। जिससे मौसम खराब होने की स्थिती में श्रद्धालुओं किसी भी प्रकार की दिकक्तों का समाना ना करना पड़ें। पुलिस व जावोनो को भी सर्तक रहने को कहा गया है।

Also Read: Chardham Yatra: खराब मौसम के बावजूद भी श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड! अब तक इतने लाख श्रद्धालु कर चुके है दर्शन

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular