Saturday, July 6, 2024
HomeLoksabha Election 2024Lok Sabha Election 2024: बेटे के टिकट न मिलने पर मेनका गांधी...

Lok Sabha Election 2024: बेटे के टिकट न मिलने पर मेनका गांधी ने दी प्रतिक्रियां, बोली- वहां के लोग बहुत रोये..

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election 2024: सुल्तानपुर में मेनका गांधी अपने चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। बीजेपी ने उन्हें यहां से ​फिर टिकट दिया है, लेकिन उनके बेटे वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट काट था। जिसके बाद से पीलीभीत से जितिन प्रसाद को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। मेनका गांधी ने सुल्तानपुर सीट पर अपनी संभावनाओं को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने सुल्तानपुर से भी अपनी संभावनाओं को लेकर मीडिया से बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी और BJP की लहर है। सुल्तानपुर में भी यही लहर देखने को मिल रही है और उस लहर में मैं भी शामिल हूं। ये लहर काम करने से ही बनती है। पहले दिन से मैं कैंपेनिंग मोड में हूं। काम की वजह से जनता मुझे जान रही है।’

मुझे उन पर गर्व है- मेनका गांधी

अपने बेटे का पीलीभीत से टिकट कटने पर मेनका गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘उन्होंने पीलीभीत में बहुत काम किया। मुझे उन पर गर्व है। जब वरण को पीलीभीत से टिकट कटा तो वहां के लोग काफी रोये। उन्होंने कहा कि मुझे पुरी उम्मीद है कि वरुण आगे जो भी करेगा, वह देश के लिए अच्छा होगा।’

सुल्तानपुर में बूथों पर क्या कहा?

सुल्तानपुर में बूथों पर मुस्लिम महिला एजेंट तैनात करने की भाजपा की योजना पर मेनका गांधी ने बोला, ‘जो भी बूथ संभालने वाला हो, वह काम करें। हमें जात और कौम से कोई मतलब नहीं है। जो भी बूथ एजेंट बने, वो अच्छे से बूथ संभाले।

ALSO READ: हेमा मालिनी पर हुई टिप्पणी पर CM योगी का पलटवार, कहा- अपने लिए गड्ढा खोद.. 

Shamli: लोगों के लिए काल बना ट्रक! अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा, 4 लोगों की मौत, कई घायल  

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular