Sunday, July 7, 2024
HomeLoksabha Election 2024Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव देंगे वरुण गांधी को टिकट? जानिए...

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव देंगे वरुण गांधी को टिकट? जानिए क्या कहा

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है। सात चरणों में होने वाले आम चुनाव के नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा। सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रहे हैं। इस बीच, ये अटकलें लग रही है कि भाजपा का वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट काट सकती है। उनकी जगह जितिन प्रसाद या फिर संजय गंगवार को मैदान में उतारा गया है। अब वरुण गांधी को लेकर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव का अहम बयान  सामने आया है। जिसमे नेता ने कहा कि वरुण गांधी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर  है। वहीं इन सब के बीच नेता ने मायावती पर भी बयान दिया है।

अखिलेश यादव ने वरुण गांधी को लेकर क्या बोला? 

एक इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव ने वरुण गांधी को लेकर कहा,”अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। मुझे कोई जानकारी नहीं है। वरुण के लिए दरवाजे नहीं, लेकिन सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा। कोई अच्छा प्रत्याशी मिल जाएगा। बीजेपी वाले हमारे प्रत्याशी पर डाका डाल रहे हैं। यदि कोई उनका प्रत्याशी अच्छा आ रहा होगा, तो हम लोग विचार करेंगे। इस बार हमारा नारा अबकी बार भाजपा हारी, अबकी बार 400 हार है।”

इसके आगे नेता ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि हम लोग पारंपरिक पॉलिटिक्स करते थे, हमारे पास कोई मार्केटिंग स्ट्रैटेजी नहीं। बूथ का जो आखिरी दिन का मैनेजमेंट है। रात से सुबह तक वाला प्रचार खत्म होने के बाद से लेकर वोट डालने के वक्त तक भाजपा की कोई होशियारी नहीं, धनबल है उनके पास।

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular