Sunday, May 19, 2024
HomeLatest NewsLok Sabha Election: कौन है केएल शर्मा जो देंगे स्मृति ईरानी को...

Lok Sabha Election: कौन है केएल शर्मा जो देंगे स्मृति ईरानी को टक्कर

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव लेकर कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए अपने उम्मेदवारों घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने अमेठी की सीट से राजीव गाँधी के खास केएल शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। कौन है केएल शर्मा…

सांसद प्रतिनिधि रह चुके है

किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) पंजाब लुधियाना के रहने वाले है। 1983 में पहली बार वो राजिव गांधी के साथ अमेठी पहुंचे थे। तब से वो लगातार कांग्रेस पार्टी के साथ है। 1991 में राजिव गाँधी के मौत के बाद इस सीट पर जो भी सांसद होते थे वे उनके कार्यो में मदद करते थे। जब सोनिया गाँधी रायबरेली से सांसद थी तब केएल शर्मा उनके सांसद प्रतिनिधि थे। वे सालो से रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस के कार्य देखते आ रहे है।

ALSO READ:अपनी ऐसी तस्वीरें डिलीट करवाना चाहती हैं कटरीना कैफ

ALSO READ: Summer Holidays 2024: गर्मी का कहर जारी, कहाँ-कहाँ बंद है स्कूल

किशोरी लाल शर्मा काफी समय से कांग्रेस पार्टी का कामकाज देखते आ रहे है। दो दिन पहले जब उनसे पूछा गया अपडेट क्या है तब उन्होंने कहा की सब तैयारियाँ हो गई है। घोषणा जल्द ही होगी।

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular