Sunday, May 19, 2024
HomeLatest NewsLoksabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 12 उम्‍मीदवारों की...

Loksabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 12 उम्‍मीदवारों की लिस्ट

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Loksabha Election 2024: इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इससे पहले सभी पार्टिया धीरे-धीरे अपने उम्मीदवरों के नामों की घोषण कर रहे है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 12 नामों की घोषणा की गई है। बसपा ने पहले 25 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब तक कुल 36 उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।

बीएसपी उम्मीदवारों की लिस्ट

इन्हें बनाया उम्मीदवार

यहां बसपा कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार, पार्टी ने गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, खीरी, उन्नाव, मोहनलालगंज (एससी), लखनऊ, कन्नौज, कौशांबी (एससी), लालगंज (एससी) और मिर्ज़ापुर के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नंद किशोर पुंडीर गाजियाबाद से पार्टी के उम्मीदवार होंगे, जबकि हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय अलीगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मथुरा में कमलकांत उपमन्यु की जगह सुरेश सिंह चुनावी मैदान में होंगे।

यह भी पढ़ें:-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular