Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशLucknow Crime :  लखनऊ क्राइम, लखनऊ में पुलिस को चेकिंग के दौरान...

Lucknow Crime :  लखनऊ क्राइम, लखनऊ में पुलिस को चेकिंग के दौरान मिले कार से जेवरात, कीमत करीब 60 लाख

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Lucknow Crime लखनऊ की पारा पुलिस व फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने सोमवार देर रात मोहान रोड नहर तिराहे पर चेकिंग के दौरान राजस्थान के नम्बर की कार को रोक लिया और उसमें जेवरात बरामद हुए। जिनकी कीमत करीब 60 लाख है।
पारा इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी व फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी विनौद कुमार गौतम के मुताबिक मोहान रोड नहर तिराहे पर बीती देर रात आचार संहिता का पालन कराने के लिए चेकिंग चल रही थी। उसी दौरान राजस्थान की कार (आरजे14 यूएच 0899) दिखाई दी। जिससे रोककर चेकिंग की गई तो कार से लगभग 60 लाख की कीमत के हीरे व सोने के जेवरात निकले। जिसका विवरण कार सवार से पूछा गया। लेकिन कार सवार कोई भी वैद्य प्रपत्र व बिल नहीं दिखा सके।

आयकर विभाग की टीम कर रही जांच Lucknow Crime

आयकर विभाग की टीम को जांच के लिए बुलाया गया। कार में सवार राजस्थान जयपुर अजमेर रोड धुलेश्वर गार्डेन निवासी आशीष मित्तल व राजस्थान जयपुर पोलो विक्टोरी सिनेमा हाथी बाबू का हत्ता निवासी जितेन्द्र और राजस्थान जयपुर सिटी आमगढ प्रवत कालोनी ट्रांसपोर्ट नगर निवासी दीपक दुलारियॉ थे।

Also Read : Yogi will Not Get Walkover in Elections : चंद्रशेखर ने साधा योगी पर निशाना, पांच साल के कार्यकाल पर सवाल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
Asheesh Shrivastava
Asheesh Shrivastava
I'm Asheesh Shrivastava, Staff reporter at INDIA NEWS
RELATED ARTICLES

Most Popular