Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsLucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों-विधायकों संग देखने पहुंचे 'द...

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों-विधायकों संग देखने पहुंचे ‘द केरल स्टोरी’

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़),Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लोकभवन में विवादित और चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए पहुंचे। उनके साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी मौजूद दिखे।  सीएम योगी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित ज्यादातर मंत्री और विधायक शामिल रहे।  इसके अलावा विद्यार्थी परिषद के कुछ स्टूडेंट भी फिल्म देखते दिखे।

टैक्स फ्री करने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य

सीएम योगी ने मंगलवार को घोषणा की कि यूपी सरकार हाल ही में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य में टैक्स फ्री कर रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट के साथ लोक भवन में आयोजित होने वाली विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं। यूपी बीजेपी के सचिव राघवेंद्र मिश्रा ने हाल ही में लखनऊ में 100 छात्राओं को फिल्म दिखाई थी। मध्य प्रदेश के बाद विवादित फिल्म को टैक्स फ्री करने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य बन गया।

आतंकवाद के डिजाइन को भी करता है उजागर- सीएम शिवराज

बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा था कि फिल्म में दिखाया गया है कि लव जिहाद के जाल में फंसी बेटियों की ज़िदगी कैसे बर्बाद हो जाती है। यह आतंकवाद के डिजाइन को भी उजागर करता है।

PM भी कर चुके हैं फिल्म की तारीफ

इस फिल्म को बीजेपी से समर्थन मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा था कि ‘द केरल स्टोरी’ एक साज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर करने की कोशिश कर रही है। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने इसे टैक्स पफी करने को तेकर कहा कि अगर सरकारों के लगता है कि ये फिल्म महत्वपूर्ण है तो वे टैक्स फ्री करते हैं। टिकट का दाम कम होने से ज्यादा लोग यह फिल्म देख पाएंगे। बता दें कि सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ में 32 हजार से ज्यादा केरल महिलाओं का इस्लामिक ऑफ इराक एंड सीरिया(ISIS) में शामिल होने की कहानी बताई गई है।

Unnao News: धारा 302 केस में 15 सालों तक जेल बन्द रहा युवक, सीख लिया ऐसा हुनर आज बना पिता का सहारा

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular