Sunday, July 7, 2024
HomeGovernment ActionLucknow News:प्रदर्शन कर रहे बिजलीकर्मियों से ऊर्जा मंत्री बोले,सरकार आपकी हर बात...

Lucknow News:प्रदर्शन कर रहे बिजलीकर्मियों से ऊर्जा मंत्री बोले,सरकार आपकी हर बात नहीं मान सकती

- Advertisement -

यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि बिजली कर्मियों और अभियंताओं के बात को सरकार मान ले ये जरूरी नहीं है। बिजली कर्मियों की हर परेशानी को खत्म किया जाएगा मगर संगठन और सरकार के आमने-सामने होने ते बाद।

ऊर्जा मंत्री बीते दिन विद्युत मजदूर पंचायत के 24 वें अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में जनता को संबोधित कर रहे थे। गन्ना संस्थान में अधिवेशन आयोजित किया गया था। ऊर्जा मंत्री ने बोला कि हड़ताल को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है।वहीं कमेटी जांच कर रही है कि किसने हड़ताल की और साथ ही कितना नुकसान हुआ है जिन्होंने हड़ताल  नहीं में कोई साथ नहीं दिया है। फिर भी उनके वेतन को रोका गया है। उनके खिलाफ यदि कार्रवाई हुई है तो उनके साथ न्याय भी किया जाएगा।

बिजली कर्मचारी अंग बताया

अभियंताओं ने आपूर्ति में रूकावट पैदा करने के लिए कई उपाय किए हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कर्मचारी उनके परिवार की अंग की तरह है। हम सभी को एकजुट होकर जनता की सेवा करनी चाहिए। हम समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं। उनका कहना है कि बिजली बंद होने से लोगों की सांसे थम जाती है।

अभियंताओं ने आपूर्ति में रूकावट पैदा करने के लिए कई उपाय किए हैं।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular