Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशMaharajganj: भारत नेपाल के रेंगहिया बॉर्डर से एसएसबी और पुलिस ने बांग्लादेशी...

Maharajganj: भारत नेपाल के रेंगहिया बॉर्डर से एसएसबी और पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

Maharajganj: यूपी के महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा के रेंगहिया बॉर्डर से बीती रात एसएसबी और पुलिस के जवानों के द्वारा गश्त के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक के पास भारत का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है जिसके बाद पुलिस ने 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्वाई में विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है ।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे उसी समय एक व्यक्ति नेपाल की तरफ से तेजी से चलकर भारत की तरफ आ रहा था एसएसबी जवानों ने जब उसे रुकने को कहा तो वह व्यक्ति भागने लगा जिसके बाद एसएसबी और पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया वहीं पुलिस के पूछताछ के बाद संदिग्ध व्यक्ति बांग्लादेश का निवासी निकला।

उसने अपना परिचय मोहम्मद रियाज बताया वही उसके पास से भारत का एक आधार कार्ड भी बरामद हुआ है । अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक के खिलाफ निचलौल थाने में विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

 

Also Read: Mirzapur: अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 11 मोटरसाइकिल बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular