Sunday, May 19, 2024
HomeAccident Newsबाराबंकी में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, 4 बच्चों समेत 5...

बाराबंकी में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, 4 बच्चों समेत 5 की मौत-कई घायल

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक हाई स्पीड स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में 4बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने हादसे को लेकर तत्काल कार्रवाई की है और बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

40 बच्चे सवार थे

घटना के अनुसार, बस दिशा भटक गई और बाराबंकी (Barabanki) के सलारपुर में पलट गई। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे, जो हरक्का कम्पोजिट स्कूल के छात्र थे। इनमें से कुछ छात्रों की हालत बेहद गंभीर है। वहीं, जानकारी के मुताबिक, अब तक कुल 5 मौते हुई हैं। वहीं, बस में 5 टीचर भी मौजूद थे।

स्कूल के शिक्षक ने बताया कि इन बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था। इस दौरान चिड़ियाघर का भ्रमण कराया जा रहा था। लौटते समय यह हादसा हुआ।

घायल बच्चें जिला अस्पताल में भर्ती 

अभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

यह भी पढ़ें:- 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular