Sunday, July 7, 2024
HomeCrime NewsMeerut Crime: बाहर लगाया 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का पोस्टर, अंदर कर...

Meerut Crime: बाहर लगाया ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का पोस्टर, अंदर कर रहे लिंग परीक्षण, पोल खुली, पुलिस छापेमारी से मचा हड़कंप

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़),Meerut Crime: यूपी के मेरठ में प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर दो पोस्टर लगे हैं। एक पर लिखा है बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तो वहीं दूसरे बोर्ड पर लिखा है। गर्भधारण से पूर्व व प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण एवं चयन दंडनीय अपराध है। यहां पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। साथ ही मुखबिर योजना की पूरी जानकारी दी हुई है। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब आरोप है कि जहां पर यह लिखा हुआ है। इसी कमरे के भीतर भ्रूण लिंग परीक्षण हो रहा था।

पहले भी पड़ चुका है छापा

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सोनीपत की टीम ने पहले भी इस जगह पर एक बार और यहां छापा मारा था लेकिन सूचना कहीं से लीक हो गई और कार्रवाई नहीं हो पाई। पिछले काफी समय से यहां की लगातार शिकायत मिल रही थी। जानकारी में सामने आया कि पिछले 25 सालों से यह अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है। यहां कि एक महिला चिकित्सक ने बताया कि आरोप निराधार हैं।

अगर हैं दोषी तो तुरंत हो कार्रवाई-आईएमए अधिकारी

महिला चिकित्सक के पकड़े जाने की सूचना पर आईएमए के अधिकारी सिविल लाइंस थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करने की सिफारिश भी की। उन्होंने साथ ही कहा अगर स्वास्थ्य विभाग वालों ने सही में पकड़ा है तो तुरंत कार्रवाई करें। लेकिन अगर डॉक्टर को इस मामले में फंसाया जा रहा है, तो यह बिल्कुल गलत है।

Sitapur News: सीतापुर 88 हजार ऋषियों की धरती नैमिषारण्य आज तय करेगी सपा की सियासत

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular