Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशMeerut: कुत्ते की मौत से युवती को लगा गहरा सदमा, पानी की...

Meerut: कुत्ते की मौत से युवती को लगा गहरा सदमा, पानी की टंकी से लगा दी छलांग

कुत्ते की मौत से इतना गहरा सदमा लगा छात्रा को कि छात्रा ने पानी की टंकी से ही छलांग लगा दी। छात्रा की हालत गंभीर है और उसे एम्स के लिए रेफर किया गया है।

- Advertisement -

Meerut

इंडिया न्यूज, मेरठ (Uttar Pradesh) । मेरठ जनपद में थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। डिफेंस एनक्लेव में शुक्रवार सुबह 10 बजे छात्रा गौरी (24) पानी की टंकी से कूद गई। वहीं गंभीर अवस्था में युवती को कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने युवती को एम्स रेफर कर दिया।

परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से किया इंकार

पता चला कि युवती ने हाल ही में NEET क्वालीफाई किया है। छात्रा के पिता संजय त्यागी ने बताया कि वह जानवरों से काफी प्यार करती है। बुधवार को सड़क पर किसी कुत्ते की मौत हो गई थी। जिसके बाद से युवती रात भर सदमे में थी। फिलहाल परिजनों ने कानूनी कार्रवाई के लिए इंकार कर दिया है।

क्या बोले छात्रा के पिता?

छात्र के पिता संजय त्यागी ने बताया कि छात्रा ने नीट क्वालीफाई किया है। उनकी बेटी जानवरों से प्यार करती है। उसे पालतू और आवारा पशुओं से लगाव है। उन्होंने कहा कि बुधवार को घर आते समय सड़क पर किसी कुत्ते की मौत हो गई थी। जिसके बाद से छात्रा सदमे में थी। उसने परिजनों को भी कुत्ते की मौत के बारे में बताया था। फिलहाल परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का दावा- ‘आप की सरकार बनी तो छोड़ दूंगा राजनीति’

यह भी पढ़ें: दिल्ली NCR में खुली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, प्रदूषण के चलते नोएडा में 1 से 8 तक होंगी ऑनलाइन क्लासेज

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular