Wednesday, July 3, 2024
Homeक्रिकेटPM मोदी और CM योगी समेत कई नेताओं ने दी टीम इंडिया...

PM मोदी और CM योगी समेत कई नेताओं ने दी टीम इंडिया को बधाई, जानें क्या बोले

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Cricket World Cup 2023: भारत ने लगातार 8वीं बार पाकिस्तान को वनडे विश्व कप में हरा दिया है। भारत के इस जीत के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ट्टीट कर लिखा की “टीम इंडिया हर तरह से! सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत। टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं।”

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोहित शर्मा की तस्वीर को साझा करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बधाई, पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन, भारत माता की जय। #INDvsPAK #ICCCricketWorldCup23’। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी है।

जानें मुकाबले में क्या-क्या हुआ

वनडे विश्व कप में भारत ने लगातार 8वीं बार पाकिस्तान को हरा दिया है। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुक्सान पर 30.3 ओवर में लक्ष्य पर कब्जा कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया है।

पाकिस्तान की पारी-

  • पहला विकेट-8वें ओवर की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। सिराज ने अब्‍दुल्‍लाह शफीक को LBW आउट किया। अब्‍दुल्‍लाह शफीक ने 24 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।
  • दूसरा विकेट-13वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। हार्दीक पांड्या की गेंद पर विकेट कीपर के एल राहुल ने इमाम का कैच पकड़ा। इमाम ने 38 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। जिसमें 6 चौके शामिल हैं।
  • तीसरा विकेट-30वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम को बोल्ड किया। बाबर आजम ने 58 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। उनके इस पारी में 7 चौके शामिल हैं।
  • चौथा विकेट-33वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा। साउद शकील को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया। साउद शकील 5 रन बनाकर आउट हुए।
  • पांचवा विकेट –कुलदीप यादव ने सऊद शकील को आउट करने के बाद इफ्तिखार अहमद को भी पवेलियन भेज दिया। इफ्तिखार चार गेंद पर चार रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। कुलदीप को मैच में दूसरी सफलता मिली।
  • छठा विकेट-34वें ओवर की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा। सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जस्प्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। रिजवान 49 रन बनाकर आउट हो गए।
  • सातवां विकेट-36वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा। जस्प्रीत बुमराह की गेंद पर शादाब खान बोल्ड हो गए।शादाब खान 2 रन बनाकर आउट हो गए।
  • आठवां विकेट-हार्दिक पांड्या ने भारत को आठवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज को आउट किया। नवाज 14 गेंद पर चार रन बनाकर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे।
  • नौवां विकेट-41 ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा। जाड़ेजा की गेंद पर शुभमन गिल ने हसल अली का कैच पकड़ा। हसन अली 12 रन बनाकर आउट
  • दसवां विकेट-42वें ओवर की पांचवी गेंद पर पाकिस्तान का अंतिम विकेट गिरा। हारिश राउफ को जाड़ेजा ने LBW आउट किया।

भारत की बल्लेबाजी-

पहला विकेट-पाकिस्तान को पहली सफलता शाहीन अफरीदी ने दिलाई। उन्होंने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल को आउट कर दिया। गिल 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चार चौके लगाए। गिल का कैच शादाब खान ने लिया। भारत ने तीन ओवर में एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं।

दूसरा विकेट-भारत को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। वह 16 रन बनाकर आउट हो गए। 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों उन्हें कैच आउट कराया। कोहली ने 18 गेंदों का सामना किया। इस दौरान तीन चौके लगाए।

तिसरा विकेट-पाकिस्तान को पहली सफलता शाहीन अफरीदी ने दिलाई। उन्होंने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल को आउट कर दिया। गिल 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने चार चौके लगाए। गिल का कैच शादाब खान ने लिया। भारत ने तीन ओवर में एक विकेट पर 23 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं।

श्रेय्यस अय्यर ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली। वहीं के एल राहुल ने नाबाद 19 रन की पारी खेली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

ये भी पढ़ें:- 

उत्तराखंड में कौन सी जगह घूमने के लिए सबसे बेस्ट, PM मोदी ने खुद बताया 

Cricket World Cup 2023: भारत ने टॉस जीत कर क्या करने का लिया निर्णय, जानें

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular