Sunday, July 7, 2024
HomeLive UpdatePM Modi Nomination Live: PM मोदी ने किया नामांकन दाखिल, यहां जानिए...

PM Modi Nomination Live: PM मोदी ने किया नामांकन दाखिल, यहां जानिए पूरी अपडेट

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),PM Modi Nomination Live: आज मंगलवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लग चुका है। विभीन्न राज्यों के मख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल होंगे।


12:10 PM, 14-MAY-2024

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे पीएम 

पीएम मोदी यहां से वे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जाएंगे।


12:05 PM, 14-MAY-2024

पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन 

पीएम मोदी ने किया नामांकन दाखिल। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ भी उनके साथ नजर आए।


11:57 AM, 14-MAY-2024

जल्द ही नामांकन करके वापस निकलेगे पीएम मोदी

पीएम मोदी जल्द ही नामांकन करके वापस निकल सकते हैं। बता दें कि नामांकन  में 10 से 15 मिनट का समय लगता है।


11:50 AM, 14-MAY-2024

पीएम मोदी नामांकन स्थल पहुंचे

काल भैरव की पूजा- अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी नामांकन स्थल पहुंचे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार वाराणसी से नामांकन कर रहे हैं।


11:30 AM, 14-MAY-2024

पीएम मोदी नमो घाट से काल भैरव मंदिर के लिए हुए रवाना

पीएम मोदी का काफिला नमो घाट से काल भैरव मंदिर के लिए निकले चुका है। पीएम मोदी बाबा काल भैरव की पूजा से काल भैरव मंदिर का कफिला रवाना हुआ। प्रधानमंत्री मोदी बाबा काल भैरव की पूजा कर उसे अनुमति लेंगे।


11:10 AM, 14-MAY-2024

पीएम मोदी पहुंचे नमो घाट

पीएम मोदी क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। कुछ वक्त बाद वो सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर पहुंचेंगे।


11:00 AM, 14-MAY-2024

प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक ऐसा जो,  बेगूसराय बिहार से नंगे पांव काशी आए है। प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में शामिल होने के लिए बिहार के श्रवण नंगे पैर ही कलेक्ट्रेट पहुंचे।


 ALSO READ: UP News: कानपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, किए पथराव

 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular